अगर आप भी इस मंच पर कवितायेँ प्रस्तुत करना चाहते हैं तो इस पते पर संपर्क करें... edit.kavitabazi@gmail.com

Wednesday, August 10, 2011

जागो


देखो आज फिर लहूलुहान है भारत माँजागो,
अब सार्थक आजादी माँगती है भारत माँजागो,
फिर एक नया सुभाष माँगती है भारत माँजागो,
फिर से एक क्रांति माँगती है भारत माँजागो॥

जागो अब तो जागोकब से मृतवत सोने वालों,
सबके जुल्मों को अपने सर कब से ढ़ोने वालों,
पहचानो अपनी क्षमता और कमर भी कस लो,
एक और बलिदान माँगती है भारत माँजागो॥

अब तो जागोस्वाभिमान बेचकर सोने वालों,
तनिक कष्ट होने पर ही फूट फूट कर रोने वालों,
इस धरती के टूटे अंगो को अनदेखा करने वालों,
इस ऋण का प्रतिदान माँगती हैभारत माँजागो॥

फिर एक नया सुभाष माँगती है भारत माँजागो,
फिर से एक क्रांति माँगती है भारत माँजागो॥



1 comment: