व्यंगात्मक क्षणिकाएं......
१:-
वे रिश्वत लेते हुए
पकड़े गए रंगे हाथों
अगले दिन रिश्वत देकर
छुट भी गए लगे हाथों.
२:-
ऊपरी आमदनी का एक हिस्सा
वे अपने सीनियर को खिला रहे हैं
दरअसल वे
जमाने के साथ चल कर
ताल से ताल मिला रहे हैं.
३:-
ये फिल्म वाले भी
क्या "गजब" ढा रहे हैं
पहले लगाई "हथकड़ी"
और किया "गिरफ्तार"
करायी "जेल यात्रा"
और फिर लगवाई "फांसी"
लेकिन अब "आरक्षण" भी दिला रहे हैं.
४:-
नेता से अभिनेता बनने की बात
तब उनके दिमाग में आई
जब चुनाव में उनके
सबसे कमजोर प्रतिद्वंदी ने
उनकी जमानत जब्त करवाई.
५:-
फिल्म की हिरोइन का मूड
तब से अपसेट था
जबसे उसे मालूम हुआ
कि जिसे उसने चुम्बन सीन दिया
वह हीरो नहीं डुप्लीकेट था.
६:-
एक निर्देशक नेताजी को बतौर हीरो
अपनी फिल्म में लाये
लेकिन वे सिर पिटते रह गए
जब नेताजी चुनावी वादे कि तर्ज पर
शाट देने पांच साल बाद आए.
७:-
इंजन चक्की देख के दिया फकीर रोए
साहब बाबू के बिच में फ़ोकट जाए न कोए.
८:-
बाबुल कि दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले
तू बेड पर पड़ी सोती रहे, पति खाना लिए तैयार मिले.......
नीलकमल वैष्णव "अनिश"
अच्छी क्षणिकाएं हैं ...
ReplyDeleteनील कमल जी से कहिये सरस्वती-सुमन पत्रिका लिए भी भेज दें मेरी मेल पे .....
वाह, बहुत बढ़िया,
ReplyDeleteविवेक जैन vivj2000.blogspot.com
बहुत बढ़िया अच्छी क्षणिकाएं
ReplyDeletebhaut hi sundar prstuti....
ReplyDeleteबहुत बढ़िया क्षणिकाएं....
ReplyDeletemera mail ....
ReplyDeleteharkirathaqeer@gmail.com
वाह, बहुत बढ़िया,
ReplyDeletebehtarin tarkash...behtarin teer..chun chun ke maare hain..bahad pasand aaya,,,kabhi samay nikalkar mere blog pe bhi aayiyega..
ReplyDeleteआपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
ReplyDeleteकृपया पधारें
चर्चा मंच
bahidya kshanikayen.
ReplyDeletebahut khub...
ReplyDeletesare jordar...
sadar..
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद जो अपने इसको इतना पसंद किया आगे भी आप लोगों को ऐसी रचनाएँ पढने को मिलती रहेंगी आप सब कभी कभी ब्लाग पर भी आया करे तो मुझे और भी ख़ुशी होगी...
ReplyDeletewww.neelkamalkosir.blogspot.com