अगर आप भी इस मंच पर कवितायेँ प्रस्तुत करना चाहते हैं तो इस पते पर संपर्क करें... edit.kavitabazi@gmail.com

Wednesday, August 3, 2011

चाहत इनमें भी है


Image from http://www.indianorphanages.com/



ये जो अनदेखे, छोटे बच्चे हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे हैं,
एक बार इन्हें मौका तो दो,
आसमाँ छूने की ताकत इनमें भी है॥

भूख ने इन्हे बेहाल कर रखा है,
हमने इन्हें बदहाल कर रखा है,
इक हाथ पकड सहारा तो दो,
कुछ बनने की चाहत इनमें भी है॥

टिमटिमाता दिया हैं ये जीवन का,
कसम खाई है जलते रहने की,
इनके हिस्से का इनको तेल तो दो,
देश जगमगाने की हिम्मत इनमें भी है॥

ये देश जहाँ कुत्ते पाले जाते हैं,
बडे प्यार से सम्हाले जाते हैं,
इनके हिस्से का प्यार इनको तो दो,
थोडा प्यार पाने की हसरत इनमें भी है॥

जिन्दगी शायद अजीब इत्तफ़ाक है,
इंसान की हैवानियत का जबाब है,
कुत्ते महलों में रहा करते हैं,
मानव सडकों पर सोया करते हैं॥

महलों में रहने वाले खुद को,
शायद कुत्ता या नेता कहते हैं,
भविष्य देश के, फ़ुटपाथों पर,
जीने की कोशिश करते रहते हैं॥

ये कोशिश अथाह चला करती है,
बिन जल मछ्ली, जिया करती है,
इन्हे बचाने हित इक बूदँ तो दो,
थोडा जीने की चाहत इनमें भी है॥

किस्मत साथ नहीं फ़िर भी,
लडने की ख्वाइस रखते हैं,
एक भले ही रोटी हो, पर,
देने की गुंजाइस रखते हैं॥

बस पैर रखने की जमीं तो दो,
ऊँचा उडने की ताकत इनमें भी है,
इनके हिस्से का इनको तेल तो दो,
रोशनी देने की हिम्मत इनमें भी है॥

(ये अनाथ बच्चे नहीं, इन्हीं मे से कुछ देश के सबसे चमकते सितारे बनेंगे।)



No comments:

Post a Comment