तुम मेरे गुनाहों को इस कदर फना कर दो,
जो कुछ है सवाल, उनमें जवाब भर दो।
मैं जिन्दगी की परतें न कभी खोलूंगी,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyApZQr8yFaf4GnLv-VyouloEfmHoMKDQyCzkBdGUPupGSuPRAJNUT1H9bP5G5yhtNMnZS_gNFpIqONVFIHLh0l8Naf5yQ40clZP49-fNLFkheL5-Yog5U1FzKWwzkuqoIyTeIWy-NWuxP/s200/Z1blahq1.jpg)
बस तुम साथ मेरे इतनी वफा कर दो.....
मुझे आजाद न करो....लेकिन,
मेरे शब्दों को रिहा कर दो।
मेरी आंखों में चन्द कतरे बहते आंसू के,
मन में टीस उठाती, कुछ रिश्तों की गांठे।
और पाकर खोने की, कुछ उलझी-सी बातें।
जीवन में मिला, कितना मर्म छिपा है मुझमें,
मिले तमाम जख्मों को मैं कभी न तोलूंगी?
बस तुम मुझ पर इतनी दया कर दो.....
मुझे आजाद न करो....लेकिन,
मेरे शब्दों को रिहा कर दो।
- कोमल वर्मा
wow.... bhut bhut acchi pyari rachna... shabdo ko riha kar do... very nice...
ReplyDeleteएक और सुन्दर कविता आपकी कलम से !
ReplyDeleteव्यथित पथिककी फ़रियाद करती रचना .
ReplyDeleteमेरे शब्दों को रिहा कर दो .