अगर आप भी इस मंच पर कवितायेँ प्रस्तुत करना चाहते हैं तो इस पते पर संपर्क करें... edit.kavitabazi@gmail.com

Saturday, March 3, 2012

थिंक हट के...


कोई रूठे यहाँ तो कौन मनाने आता है 
रूठने वाला खुद ही मान जाता है, 
ऐ अनिश दुनियां भूल जाये कोई गम नहीं 
जब कोई अपना भूल जाये तो रोना आता है...
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो 
रौशनी में भी अँधेरे का अहसास हो, 
तब किसी कि याद में मुस्कुरा दो 
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो...
फर्क होता है खुदा और पीर में 
फर्क होता है किस्मत और तक़दीर में 
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो 
समझ लेना कि कुछ और अच्छा है हाथो कि लकीर में.
नीलकमल वैष्णव"अनिश"
०९६३०३०३०१०, ०७५६६५४८८०० 

3 comments:

  1. फर्क होता है खुदा और पीर में
    फर्क होता है किस्मत और तक़दीर में
    अगर कुछ चाहो और ना मिले तो
    समझ लेना कि कुछ और अच्छा है हाथो कि लकीर में.
    waah zabardast khyaal hai yahan

    ReplyDelete
  2. बहुत ही प्यारी और भावो को संजोये रचना......

    ReplyDelete
  3. सुन्दर भावनाओं से सजी रचनाएँ..

    ReplyDelete