आप सभी ब्लॉगर साथियों को मेरा ..........सादर नमस्कार ..
आज कल अस्वस्थ्य होने के कारण करीब १९ जून से ब्लॉग जगत से दूर हूँ बुखार के चलते मुझे टायफाइड हो गया और फिर निरन्तर स्वास्थ्य में गिरावट के चलते कल तक तो मैं बात करने में भी काफी दिक्कत महसूस कर रहा था परन्तु स्वास्थ्य सही नहीं होने के बावजूद मैं आप सभी को निरन्तर याद करता रहा आज स्वास्थ्य कुछ ठीक होने पर सोचा अपने अस्वस्थ्य होने की सूचना ब्लॉग पर अपने शुभचिंतकों को दे सका हूँ ...।
आप सभी शुभकामनाओं के साथ मैं शीघ्र ही स्वास्थ्य हो जाऊंगा !
आपका अपना
संजय भास्कर