मैं तुम्हें भुलाने की रोज़ कोशिश करता हूँ...
विश्वास मानो मेरा..
के खुद को तुम्हारे ख्यालों से बहुत दूर
ले जाऊं
ये रोज़ कोशिश करता हूँ...
पर---
तुम्हें दिल से निकलता हूँ तो तुम दिमाग में बस जाती हो...
दिमाग से निकलता हूँ तो तुम जिस्म में बस जाती हो...
जिस्म से निकलता हूँ तो तुम निगाहों पे बस जाती हो...
निगाहों से निकलता हूँ तो हूठों पे बस जाती हो...!!!
पता नहीं आज क्या हो चला है...
दिल आज क्यूँ बहक रहा है...
रातें सुलग रही हैं
दिन क्यूँ चहक रहा है....!!!
क्यूँ आज फिर दिल बच्चा हो जाने को करता है..
क्यूँ आज फिर तुमसे लिपट कर रोने को दिल करता है...
क्यूँ आज फिर तुम्हारे नाम पर मुस्कुराने को दिल करता है...
क्यूँ आज फिर तुम्हारे गोद में सर रखकर सोने को दिल करता है...
क्यूँ आज तुम्हारे आखों में डूब जाने को दिल करता है...
क्यूँ आज तुम्हारे बातों में खो जाने को दिल करता है...!!!!???
क्यूँ आज तुम्हे जी भर कर देखने का मन हो रहा है मुझे...
क्यूँ आज तुमसे मिलने का मन हो रहा है मुझे...
क्यूँ आज फिर तुम्हे i love u कहने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर तुमसे i love u सुनने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर तुम्हे छुने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर तुम्हारे लिए घंटो इंतज़ार करने को दिल चाहता है...!!!!???
क्यूँ आज फिर
अच्छा पहनने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर अच्छा दीखने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर से बारिश में भीगने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर से सपने बुनने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर से मुस्कुराने को दिल चाहता है...!!!!???
क्यूँ आज फिर से ज़िन्दगी पे खुश होने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर बाहें फैलाकर गाने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर से तुमसे प्यार करने को दिल चाहता है...
क्यूँ आज फिर से जीने को दिल चाहता है...!!!!????
आज शायद अपने दिल पर मेरा कोई काबू नहीं...
आज शायद अपनी भावनाओं पर मेरा कोई वश नहीं...
के दिल तो बच्चा होता है...
और गलतियाँ कर बैठता है...
पर पता नहीं...
तुम मेरी इन गलतियों का क्या निष्कर्ष
निकालोगे---
"तुम्हारे लिए मेरा प्रेम या मेरी लाचारी... "
ये तो तुम ही मुझे बतलाओगे !!!