आया है आज मुद्दतों के बाद रोज़ तेरे विसाल का
दीद देखेंगे आज फिर जलवा तेरे जमाल का
(विसाल= मुलाक़ात) (जमाल= रूप)
तेरे चेहरे पे उलझी से लटों में मैं भी उलझता गया
न-वाकिफ-ए-अंजाम था , नादान मैं भी कमाल का
रु-ब-रु मेरे हो कर जो तूने तकल्लुफ ब़र-तरफ़ किया
तेरी नीम-बाज़ आँखों में था नुक्ता किसी हसीन चाल का
(तकल्लुफ ब़र तरफ़ करना= तकल्लुफ ख़त्म करना) (नुक्ता= अंदेशा)
था ये हुस्न-ए-यार या की तेरी आशनाई "रूहान"
बन गया है तू सबब शहर में मचे इस बवाल का
गौरव मकोल "रूहान"
कविता अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट "लेखनी को थाम सकी इसलिए लेखन ने मुझे थामा": पर आपका बेसब्री से इंतजार रहेगा । धन्यवाद। .
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDelete