यारी है ईमान मेरा
यार मेरी जिन्दगी ...यारी है
LARGER PERSONALITY THAN LIFE
प्राण साहब अपने अभिनय के लिए हमेशा याद किए जायेंगे. बॉलीवुड को लगातार उनकी कमी खलेगी वो मात्र एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपने नकारात्मक किरदार सकारात्मक वेश भूषा में किया 320 फिल्मो में 200 से ज्यादा गेटप अपनाए. प्राण ने Unnao, Uttar Pradesh ,से प्राइमरी की शिक्षा ली और उत्तर प्रदेश के तमाम शहरो में रहे .प्राण एक एक्टिविस्ट भी थे आपातकालीन के दौरान उन्होंने इंदिरा सरकार का विरोध किया था. निजी जिन्दगी में प्राण बेहद उम्दा इंसान थे
उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई बार मदद भी की थी
भावपूर्ण श्रधान्जली
कविताबाज़ी
यार मेरी जिन्दगी ...यारी है
LARGER PERSONALITY THAN LIFE
प्राण साहब अपने अभिनय के लिए हमेशा याद किए जायेंगे. बॉलीवुड को लगातार उनकी कमी खलेगी वो मात्र एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपने नकारात्मक किरदार सकारात्मक वेश भूषा में किया 320 फिल्मो में 200 से ज्यादा गेटप अपनाए. प्राण ने Unnao, Uttar Pradesh ,से प्राइमरी की शिक्षा ली और उत्तर प्रदेश के तमाम शहरो में रहे .प्राण एक एक्टिविस्ट भी थे आपातकालीन के दौरान उन्होंने इंदिरा सरकार का विरोध किया था. निजी जिन्दगी में प्राण बेहद उम्दा इंसान थे
उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई बार मदद भी की थी
भावपूर्ण श्रधान्जली
कविताबाज़ी
इस महान कलाकार को विनम्र श्रद्धांजलि.....!!!
ReplyDelete@ संजय भास्कर