बहुत सारी भीड़ है | वो देश सुधार और भ्रष्टाचार को मिटने का आन्दोलन कर रहे हैं ,
सारी सड़के जाम हैं ,
जनता बेहाल है ,
सर्कार का बुरा हाल है ,
ये समाधान है या
कोई व्यवधान है जो
यहाँ हर कोई परेशान है
तभी एक एम्बुलेंस दूर से आती है , उस भीड़ में वो फंस जाती है , मरीज की हालत गंभीर है पर कोई उसे निकलने नही दे रहा है क्यूँ की वो समाज सेवी है और देश का सुधार कर रहें हैं |
नारें लगा रहें वो देखो
लोगो का हुजूम बना
और समाज चला रहे हैं
वो जो तड़प रहा है अंदर
देख उसे नजरे झुका रहे हैं
न ही वो उनका सगा है
न ही सम्बन्धी है फिर
क्यों दिखावे में नहा रहें हैं
तड़प रहा है वो इलाज को
और देखो ये सब यहाँ
भ्रष्टाचार मिटा रहे हैं |
बहुत सारी भीड़ इकट्ठी है , सरकार के खिलाफ कुछ हैं जो सच में साथ हैं और कुछ लोग दिमाग से वहा और मन से दफ्तर में हैं , जहाँ कोई आएगा घुस देके जायेगा , वो दलाल है सरकार के जिनके आँखों में हमेशा से ही पट्टी बंधी है |
जब मैंने जनवरी, 2011 को यह ब्लॉग बनाया था तो उम्मीद नहीं थी की यह ब्लॉग इतनी ज़ल्दी ब्लॉग जगत में अपना स्थान बना लेगा. इस सबके लिए मै कविताबाजी से जुड़े सभी कवियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा की उन्होंने कविता के प्रति अपने प्रेम से कविताबाजी को कविता की दुनिया में उचित स्थान बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया और आपसे क्षमा भी चाहूँगा की पिछले कुछ समय से अपनी आनलाइन मैगजीन दखलंदाज़ी (http://www.dakhalandazi.com/) को लेकर काफी व्यस्त होने के कारण कविताबाजी को उचित समय नहीं दे पा रहा हूँ और इसकी वज़ह से हमारे इस साहित्यिक ब्लॉग को नुक्सान उठाना पड़ रहा है. कुछ कवियों की रिक्वेस्ट भी कई कई दिन तक पेंडिंग रह जाती है, जिससे उन्हें भी निराशा होती है. अतः मैंने कविताबाजी की ज़िम्मेदारी अपने मित्र कवि मनीष शुक्ला को सौपने का निर्णय लिया है. उनके कविता और साहित्य के प्रति समर्पण को देखकर मुझे विश्वास है की मनीष भाई कविताबाजी को आगे ले जाने में बखूबी अपनी भूमिका निभाएंगे. दिल्ली निवासी मनीष जी शुरू से ही कविताबाजी से जुड़े रहे हैं और यहाँ तक की कविताबाजी पर पहली कविता भी मनीष जी ने ही पोस्ट की थी.
अतः आप सबको सहर्ष सूचित करना चाहूँगा की अब मेरे स्थान पर मनीष जी ही कविताबाजी के संपादक और संचालक की भूमिका निभाएंगे. आशा है की आप सब भी मेरे इस निर्णय से संतुष्ट होंगे. और कविताबाजी के संचालन में मनीष जी को सहयोग प्रदान करेंगे.
आप सभी को दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं और साथ ही साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतिक दशहरा पर्व की भी बधाईयां.... आप से निवेदन है कि अब मेरे दोनों ब्लाग निचे जो लिंक है वह फेसबुक पर उपलब्ध है तो मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया फेसबुक पर भी अनुसरण करें !! धन्यवाद !! http://neelkamal5545.blogspot.com/ http://neelkamalkosir.blogspot.com/
Catch my post द्वारा आयोजित हिंदी कविता प्रतियोगिता में मैंने अपनी दो रचनायें भेजी है. कृपया लिंक पर जाकर उन्हें पढ़े और अगर पसंद आये तो LIKE button पर क्लिक करना न भूलें, आपकी आलोचना भी वहीँ अपेक्षित है. आप अपने सभी मित्रो को भी ये लिंक भेज सकते हैं.