आपसे बे पनाह चाहत है मुझे
सिर्फ हस दो इतने से राहत है मुझे
यहाँ फंतासी कुछ भी नहीं दोस्त
बस आपकी ही आदत है मुझे
आपके दिल में भी कही हु मै
ये सोचके बड़ी हैरत है मुझे
सारे सहर में चर्चा है मेरा अब
ये आपकी ही सोहरत है मुझे
आपको चाह के गुनाह नहीं किया मैंने
"मनी"बता दो पाक मोह्हब्ब्त है मुझे
......................मनीष शु क्ल