ख्वाबो में मै जिसको देखा करता था
तुम्हे देख वो ख्वाब हकीकत लगता है
ऐसा क्या जादू है तुममे
जब भी देखू मै तुमको तो मन करता है
यही रहू मै
यही का वासी हो जाऊ .
(किसी बड़े कवी ने कहा है की अगर जीवन को कविता में कह दो तो वो संसार की सबसे बड़ी कविता बनती है )
No comments:
Post a Comment