Saturday, September 5, 2015
Tuesday, August 25, 2015
Friday, August 14, 2015
खाली पड़ा कैनवास -- शिवनाथ कुमार :)
@फोटो : गूगल से साभार
हर रोज सोचता हूँ
एक तस्वीर उकेरूँ
कुछ ऐसे रंग भरूँ
जो अद्वितीय हो
पर कौन सी तस्वीर बनाऊँ
जो हो अलग सबसे हटकर
अद्वितीय और अनोखी
इसी सोच में बस गुम हो जाता हूँ
ब्रश और रंग लिए हाथों में
पर उस तस्वीर की तस्वीर
नहीं उतरती मेरे मन में
जो उतार सकूँ कैनवास पर
वह रिक्त पड़ा कैनवास
बस ताकता रहता है मुझे हर वक्त
एक खामोश प्रश्न लिए
और मैं
मैं ढूँढने लगता हूँ जवाब
पर जवाब ...
जवाब अभी तक मिला नहीं
तस्वीर अभी तक उतरी नहीं
मेरे मन में
और वह खाली पड़ा कैनवास
आज भी देख रहा है मुझे
अपनी सूनी आँखों में खामोशी लिए !!
लेखक परिचय - शिवनाथ कुमार
Friday, October 3, 2014
विजय दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ :(
कविताबाज़ी ब्लॉग की ओर से आप सभी ब्लोगर मित्रों को विजय दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ .....!!
-- संजय भास्कर
-- संजय भास्कर
Wednesday, May 28, 2014
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
माँ रोई और बहना रोई, रोई खुदाई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
माँ बोली मेरा एक लाल था जिसने प्राण गवाएं
इश्वर ने क्यों मुझको ना सौ सौ लाल जनाए
देश सुरक्षा के खातिर सबको सरहद भिजवाती
सौ शहीदों वालों माँ मै बड़े गर्व से कहाती
फफक- फफक कर रोई माँ, रो रो बौराई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
माँ रोई और बहना रोई, रोई खुदाई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
बहना बोली भाई ने मेरे मेरा मान बढाया
रक्षा बंधन के सूत्र वाक्य को जीवन में अपनाया
मेरा भाई वीर था उसने वीरगति को पाया
देश सुरक्षा के खातिर-
हाँ देश सुरक्षा के खातिर अपनी जान गंवाई
ये कहते ही उसने भी सुध-बुध गंवाई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
माँ रोई और बहना रोई, रोई खुदाई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
शहीद हो गया लाल ये मेरे बुढ़ापे का सहारा
कर रहा गर्व मेरे लाल पे पूरा देश हमारा
सेना में भर्ती होने का सपना मैंने दिखलाया
देश सुरक्षा सर्वोपरि है पाठ ये मैंने पढ़ाया
हम सबकी रक्षा के खातिर सबकुछ उसने लुटाया
इतना कहते ही उसकी फिर आँखें भर आयीं थीं
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
माँ रोई और बहना रोई, रोई खुदाई थी
तिरंगे में उसकी मिटटी घर जो आयी थी
Thursday, April 17, 2014
........... ना खुदाने सताया -- क्षमा जी :)
ना खुदाने सताया
ना मौतने रुलाया
रुलाया तो ज़िन्दगीने
मारा भी उसीने
ना शिकवा खुदासे
ना गिला मौतसे
थोडासा रहम माँगा
तो वो जिन्दगीसे
वही ज़िद करती है,
जीनेपे अमादाभी
वही करती है...
मौत तो राहत है,
वो पलके चूमके
गहरी नींद सुलाती है
ये तो ज़िंदगी है,
जो नींदे चुराती है
पर शिकायतसे भी
डरती हूँ उसकी,
गर कहीँ सुनले,
पलटके एक ऐसा
तमाचा जड़ दे
ना जीनेके काबिल रखे
ना मरनेकी इजाज़त दे......!!
लेखक -- क्षमा जी
Wednesday, February 26, 2014
Tuesday, February 18, 2014
.......आरक्षण मदभेद है -- समीर महाजन
आरक्षण मदभेद है ,
और भारत माँ को भी खेद है ,
बट गए हम अपनो मे,
और जातियो से प्रतिछेद है ,
वाह रे वाह सरकार इस देश की,
तु इंसान के वेश मे प्रेत है ,
कभी ये देश सोने की चिड़िया था
अब तो बस
रेत है ,
और भारत माँ को भी खेद है,
आतंक मचाया सरकार ने खुद और रुपये से भी उसकी कुर्सी-मेज है ,
रोको दुनिया वालो और फैलादो संदेश मेरा ,
नहीं तो आगे हमारी जिंदगी निषेद है ,
और भारत माँ को भी खेद है !!!
"मित्रो इस संदेश को दूर-दूर तक फैलाये "
लेखक - समीर महाजन
और भारत माँ को भी खेद है ,
बट गए हम अपनो मे,
और जातियो से प्रतिछेद है ,
वाह रे वाह सरकार इस देश की,
तु इंसान के वेश मे प्रेत है ,
कभी ये देश सोने की चिड़िया था
अब तो बस
रेत है ,
और भारत माँ को भी खेद है,
आतंक मचाया सरकार ने खुद और रुपये से भी उसकी कुर्सी-मेज है ,
रोको दुनिया वालो और फैलादो संदेश मेरा ,
नहीं तो आगे हमारी जिंदगी निषेद है ,
और भारत माँ को भी खेद है !!!
"मित्रो इस संदेश को दूर-दूर तक फैलाये "
लेखक - समीर महाजन
Subscribe to:
Posts (Atom)